सनातानियो के महान पर्व श्री रामनवमी को दस दिन शेष है. शोभा यात्रा पर अभी भी कई तरह की पाबंदियां जारी है. श्री महावीर मंडल की दोनों कमेटी ने झारखंड सरकार से श्री रामनवमी पर सहयोग करने की अपील की है. मुख्यमंत्री को पत्र लिख गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से धार्मिक जुलूस में कई तरह की रोक पर पुनर्विचार का आग्रह किया. श्री महावीर मण्डल केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष जयसिंह यादव, मंत्री दीपक ओझा, उपाध्यक्ष सागर कुमार, रवि जायसवाल, अभिषेक यादव और अन्य ने सरकार से महारामवनमी पर सौ की संख्या में जुलूस में शामिल होने, रिकॉर्डिंग गाना, डीजे का प्रयोग नहीं करने संबंधी निर्देश को वापस लेने की मांग की है. डीजे और रिकॉर्डिंग गीत नहीं बजाने पर श्रीराम उत्सव फीका हो जाएगा. सौ लोगों के साथ रामनवमी शोभायात्रा निकालना भी संभव नहीं है. वहीं शाम छह बजे के बाद आयोजन पर रोक भी किसी स्तर से उचित नहीं है.
श्री महावीर मंडल के दूसरे गुट की बड़ा तालाब शिव मंदिर परिसर में हुई बैठक में सरकार से महारामनवमी महोत्सव को परम्परा के मुताबिक मनाने देने की मांग की. अध्यक्ष अशोक पुरोहित की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि श्री रामनवमी महोत्सव में मंगलवारी जुलूस, श्री रामनवमी शृंगार समिति की अष्टमी झांकी प्रतियोगिता, श्री रामनवमी शोभायात्रा एवं श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति की विसर्जन शोभायात्रा निकलती है. ऐसे में आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. उस लिहाज से सीएस द्वारा जारी निर्देश को संशोधित कर नए सिरे से अनुमति देने की मांग कमेटी ने की है.बैठक में राजीव रंजन मिश्रा, कैलाश केसरी, राहुल सिन्हा, रवीन्द्र वर्मा, राज किशोर, सुनील सहाय, अभिषेक चौधरी, प्रकाश चन्द्र सिन्हा, सुनील शर्मा समेत अन्य शामिल हुए.