बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बुधवार को बोकारो डीसी के फोटो लगे एक व्हाट्सएप नंबर से उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों को मैसेज गया. मैसेज में कहा गया कि मैं एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त हूं और सिमित कॉल ही अडेंट कर सकता हूं, मुझे तुम्हारी जरूरत है. क्या तुम अमेजन गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हो.
बोकारो. साइबर अपराधियों ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी का फर्जी व्हाट्स ऐप बनाकर जिले के कई बीडीओ-सीओ से एमेजन गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी का प्रयास किया. इसमें किसी साइबर अपराधी ने अमेजन से गिफ्ट कार्ड खरीदने और अन्य बात कहते हुये ठगी का प्रयास किया. बोकारो पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को बोकारो डीसी के फोटो लगे एक व्हाट्सएप नंबर से उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों को मैसेज गया. मैसेज में कहा गया कि मैं एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त हूं और सिमित कॉल ही अडेंट कर सकता हूं, मुझे तुम्हारी जरूरत है. क्या तुम अमेजन गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हो. साइबर फ्रॉड ने अमेजन गिफ्ट वाउचर की मांग की.