उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण धीरे-धीरे थम गया है.ऐसे में आमजनमानस का जीवन में पहले की तरह चलने लगा है.वहीं अब लोगों को मास्क लगाने से भी छुटकारा मिल गया है. अब मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. दरअसल, लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश, 2020 को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.प्रदेश में कोरोना के मामले लगभग थम गए हैं.बता दें कि राज्य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में आपदा प्रबंधन से जुड़े नियम लगाए थे.