धनबाद/झरिया: समावेशी शिक्षा के झरिया रिसोर्स सेन्टर के तत्वावधान में सोमवार 11 अप्रेल को सभी तरह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जाँच शिविर का आयोजन झरिया अंचल कार्यालय के समीप बी आर सी भवन में किया जाएगा . मानसिक, मूक बधिर दृष्टि दिव्यांगता एवं शरीरिक रूप से दिव्यांग 6 से 18 वर्ष के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है . जांच शिविर में झरिया सह जोड़ापोखर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ मिहिर कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश प्रसाद, ई एन टी विशेषज्ञ डॉ राजीव किस्कु, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राम प्रसाद, एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी कुमारी दिव्यांगता की जांच कर प्रमाण पत्र हेतु चयनित करेंगे .
शिविर के तैयारी में लगे फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवं रिसोर्स शिक्षक अखलाक अहमद ने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन जाने के बाद विवेकानंद योजना से एक हजार रु प्रति माह प्रोत्साहन राशि, दिव्यांगता छात्रवृत्ति की राशि, बच्चों को विद्यालय पहुचाने के लिए अभिभावकों को स्कॉर्ट और ट्रांसपोर्ट की राशि, एवं अन्य सरकारी सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. आयोजकों ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज का फूल फोटोग्राफ लाना जरूरी है.