रांची: मारवाड़ी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों के लिए मशरूम उत्पादन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शनिवार को आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में छात्रों को प्रशिक्षण के गुर के साथ उद्यमी बनने की प्रेरणा भी दी गयी. बायोटेक फ्रेंड्स के संस्थापक अविनाश कुमार ने मशरूम उत्पादन को लेकर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने मशरूम उत्पादन की वास्तविक उपयोगिता और व्यावसायिक उत्पादन को लेकर अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने छात्रों को करके सीखने के सिद्धांत पर कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने छात्रों को उद्यम के लिए प्रोत्साहित किया. बायोटेक्नोलॉजी विभाग की समन्वयक डॉ एएस खलखो ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किया. संगोष्ठी में डॉ राजीव चंद्र रजक, डॉ पिंकी राज साहू, सृष्टि, दीक्षा, सलोनी, स्वाति समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.