रांची: आजसू पार्टी 22 जून को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाएगी। संकल्प दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर तैयरियां पूरी कर ली गई है। 22 जून 1986 को पार्टी का स्थापना हुआ था।
संघर्ष और त्याग के साथ आजसू ने 33 सालों का सफर पूरा किया है. संकल्प दिवस मनाने को लेकर सभी जिलों के अध्यक्ष तथा सचिवों को पहले ही आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं। साथ ही केंद्रीय पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो अपने गृह क्षेत्र सिल्ली में संकल्प सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
संकल्प सभा के जरिए जनता के सवालों पर संघर्ष जारी रखने, क्षेत्रीय और जमीनी विषयों तथा मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचते रहने तथा झारखंडी जनमानस के अनुरूप समस्य़ाओं के समाधान के लिए रास्ते तलाशने का संकल्प लिया जाएगा। साथ ही पार्टी की एकजुटता बनाए रखने के लिए आपस में विचारों का आदान प्रदान होगा।
आजसू पार्टी की इस बार इस बार लोकसभा में भी भागीदारी हुई है। लिहाजा राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी अपनी पहुंच और पकड़ को और कैसे आगे ले जा सके, इसके लिए भी विचार विमर्श किए जाएंगे। संकल्प सभा के जरिए ही आजसू राज्य में सकारात्मक और समेकित विकास में अपनी मौजूदगी को विशेष बनाए रखने के लिए चर्चा करेगी।