कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक ट्रक को बरामद किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 6 हथियारों के साथ 3 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी संगठन घाटी का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक ट्रक से हथियार ले जाए जा रहे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक को बरामद करने में सफलता पाई. इस दौरान 3 आतंकियों के पास से 6 एके-47 बरामद हुई. इन आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.