SSC CHSL 2019 की टायर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2019 से 11 जुलाई 2019 तक किया गया था। ये परीक्षा देश के 146 शहरों के 361 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए कुल 29.68 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 13.17 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में आवेदकों की कुल उपस्थिति 44.37% रही। सीएचएसएल परीक्षा 2019 का आयोजन 25 शिफ्ट में किया गया था।
एसएससी सीएचएसएल टायर 1 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा। 11 सितंबर को जारी होना था वो अब 12 सितंबर को शाम 7 बजे के बाद जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। टायर 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टायर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सीएचएसएल टीयर 2 परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2019 को किया जाएगा। टायर 2 परीक्षा 100 नंबर की होगी। ये परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी।