पटना: मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारो के लिए दावत-ए इफ्तार का आयोजन किया गया. दावत-ए इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारें एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआयें की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों को मिलजुल कर प्रेम के साथ रहना है. सभी लोगों को मिलजुल कर प्रेम के साथ रहना है.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सैयद शाहनवाज हुसैन, रामसूरत राय, जमा खान, जयंत राज, शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, सुमित कुमार सिंह, सुनिल कुमार, नितिन नवीन, सांसद रामकृपाल यादव, प्रिंस राज, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इर्शादुल्लाह, हज कमिटी के चेयरमैन मोहम्मद इलियास सहित अन्य विधायकगण, विधान पार्षद, राज्य के वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.