गोरखपुर कर वसूली का गुजरात माडल जल्द ही गोरखपुर में भी लागू होगा. अब तक दरवाजे पर पहुंचकर बधाई गाने वाले किन्नर अब घर-घर जाकर कर वसूलेेंगे. इस काम के लिए नगर निगम बकायदा उन्हें नौकरी देगा. निगम के अफसरों और कर्मचारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर वह इस काम को अंजाम देंगे. नगर निगम का सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है.बता दे कि किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कनकेश्वरी गिरि उर्फ किरन बाबा ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह से मुलाकात की. नगर आयुक्त ने कहा कि किन्नर अब समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं. किरन बाबा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन कर किन्नरों को बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया है. नगर आयुक्त ने बताय कि किन्नरों की प्रतिभा का लाभ नगर निगम भी उठाएगा. जिसके लिए आवश्यक फॉर्मेलिटीज पूरी की जा रही है.