नई दिल्ली: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की विदेश जाने वाली याचिका पर फैसला शुक्रवार दोपहर दो बजे तक के लिए सुरक्षित रखा है. रॉबर्ट वाड्रा बिजनेस के सिलसिले में विदेश जाना चाहते हैं. वाड्रा की अर्जी का प्रवर्तन निदेशालय ने विरोध किया है.
बता दें कि वाड्रा लंदन में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं. इससे पहले अदालत ने जून में वाड्रा को स्वास्थ्य कारणों से छह हफ्ते के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी थी लेकिन ब्रिटेन जाने की अनुमति नहीं दी थी. ईडी ने आशंका जताई थी कि वाड्रा को यदि ब्रिटेन भेजा गया तो वह सबूत नष्ट कर सकता है.