मनी लॉन्ड्रिंग केस में ias अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो गई है. ed ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.पूजा के सीए के घर से 19 करोड़ से ज्यादा कैश मिले थे. इसी मामले में पूजा से पूछताछ हुई. ईडी की ये कार्रवाई 2009-10 के मनरेगा घोटाले में हुई. ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीएम सुमन कुमार से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे. रांची में सीए सुमन कुमार के ठिकाने पर रेड के दौरान करोड़ों रुपए का काला कैश बरामद हुआ. नोटों की इतनी गड्डियां मिलीं कि ढेर लग गया, नोट गिनने के लिए तीन मशीनें मंगाई गईं, गिनती का सिलसिला शुरू हुआ तो ये 19 करोड़ 31 लाख रुपए पर जाकर थमा.दो दिन तक चली छापेमारी में 300 करोड़ रुपए के दस्तावेज भी जब्त किए गए.