Ed ने 12 दिन की रिमांड मांगी, पर कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड दी. इसके बाद पूजा सिंघल को केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया.जेल में मच्छरों की समस्या है. महिला वार्ड में ज्यादा मच्छर लगते हैं.आईएस पूजा सिंघल के लिए जेल प्रशासन की ओर से मच्छरदानी और आलआउट की व्यवस्था की गई.हालांकि उन्होंने अपने सोने वाली जगह पर मछरदानी नहीं लगाया, आलआउट से ही काम चलाया.उन्हें खाने के लिए रोटी, सब्जी, दाल और सलाद दी गई दो टुकड़े खाकर छोड़ दिया.पीने के लिए मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई थी.पूरी रात पानी पीकर ही बिताई.