फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में गुरुवार को भंडारा खाते ही फूड प्वाइजनिंग से 20 बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है.
यह घटना मलवां विकासखंड के बड़ाहार गांव की है. निजी अस्पताल के डॉक्टर अनुराग सचान ने बताया कि गांव में शंकर पासवान के यहां मंगलवार को भंडारा था, जिसमें सभी लोगों ने भोजन किया है. सभी को फूड प्वाइजनिंग है. गांव में गंदगी का अंबार है. सीएमओ डॉक्टर उमाकांत पंडित का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी जा रही है.