रांची: झारखंड के नये विधानसभा भवन में कल एक दिन का विशेष सत्र आहूत किया गया है. विधानसभा के सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण समेत शोक प्रस्ताव और धारा 370 हटाये जाने पर विशेष चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि एक दिन का सत्र नये भवन में कराया जाये. इसको लेकर ही कैबिनेट की बैठक में एक दिन के सत्र की मंजूरी दी गयी.
कल का सत्र चौथे विधानसभा का आखिरी सत्र होगा. विधानसभा सदस्यों के लिए भी नया अनुभव प्रदान करेगा नया विधानसभा भवन. गुरुवार को विधानसभा भवन का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. 465 करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक भवन में कई सुविधाएं हैं. विधानसभा भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कल बहस भी होंगे और उनकी आखिरी विदाई भी इसी भवन से होगी.