पूजा सिंघल को जेल में जमीन पर एक चादर में लेटना पड़ा पूरी रात मच्छरों ने परेशान किया. कष्ट के बीच जेल में रात बीती. सुबह नहाना नसीब नहीं हुआ चना-गुड़ चूड़ा-मुरही गले से नहीं उतरा. जेल के जमादार को फटकारा साफ-सफाई नहीं रखी तो ठीक कर देंगे.सुबह के समय जब जमादार उनके पास पहुंचे, तो फटकार लगाई. कहा- तुमलोग क्या व्यवस्था रखते हो. समझ नहीं आता है, कैसे रखना है जेल को. साफ-सफाई तक का ख्याल नहीं रहता. इस गंदगी में कैसे रहूंगी मैं. जमादार ने कहा, मैडम ठीक हो जाएगा सब, इसपर बोलीं कि साफ-सफाई नहीं रही तो ठीक नहीं होगा. मैडम को भड़की देख जमादार सहित अन्य सुरक्षाकर्मी और जेलकर्मियों ने चुप रहना ही बेहतर समझा.