झारखण्ड के गुमला जिले के भरनो थाना स्थित भड़गांव के पारा टीचर राजेंद्र लोहरा 36 वर्ष की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी,बताया जाता है कि मृतक पारा टीचर ईंट भट्ठों में मजदूरों को भेजने का भी काम करता था,दो माह से अपराधी उससे रंगदारी की मांग कर रहे थे,अपराधियों ने उसके घर में पोस्टर चिपका कर जान से मारने की भी धमकी दिया था.