झारखंड में 21 मई तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हल्की बारिश दर्ज की गई है. कई इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की आशंका बनी हुई थी. यहां तक की राज्य के कई इलाकों में लू भी चलने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 21 मई तक बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.