लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत जी के पूज्य पिता लखन टाना भगत उम्र 77 वर्ष का कुडू जिंगी पैतृक गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव,ओम प्रकाश भारती,कवलजीत सिंह, विनोद उरांव, कलीम खान, रमेश बैठा,सुरेश महतो, मुमताज अंसारी,परमेश्वर साहू,परमानंद साहू,लालदेव टाना भगत, धीरज शाहदेव जुरा उरांव, विश्वनाथ उरांव विलियम कुजुर, विजय उरांव, मनोज यादव,बिनय कुमार, परमेश्वर महतो, सलीम पांडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं परिवार के तरफ से कमल किशोर भगत की माता-वार्ता नीला भगत,उनकी बहन- विनीता भगत एवं बहू-नीरू शांति भगत, चाचा-सनीचरवा टाना भगत,जगदम टाना भगत, विनोद टाना भगत आदि उपस्थित रहे