नई दिल्ली: शनिवार दोपहर से लापता कांगो में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी का शव मिल गया है. सोलंकी शनिवार को कयाकिंग में स्थित किवु झील गए थे जिसके बाद से लापता थे. उन्हें ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. उनका पार्थिव शरीर लेक किवु में ही मिला.
लेफ्टिनेंट कर्नल सोलंकी अधिकारियों के एक समूह के साथ कायाकिंग गए थे. उन्हें छोड़कर सभी वापस आ गए. उनका पता लगाने के लिए स्पीड बोट के जरिए तलाशी अभियान चलाया गया. उन्हें ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया.
एक अधिकारी ने कहा, ‘कायाकिंग जाने के बाद अधिकारी के अलावा बाकी सभी सकुशल लौट आए. कांगो में भारतीय सेना की एक बड़ी टुकड़ी तैनात है. उत्तर किवु प्रांत की राजधानी गोमा में भारतीय ब्रिगेड का मुख्यालय है.