- देश के 13 लाख 29 हजार से अधिक किसानों को किसान मान-धन पेंशन योजना का शुभारंभ कर लाभान्वित किया
- देश के खुदरा व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की
- 1.50 लाख किसानों का किसान मानधन पेंशन योजना में निबंधन कर झारखंड बना देश में अव्वल
रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभात तारा मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज याद फिर ताजा हो गई. सितंबर 2018 में इस प्रभात तारा मैदान से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ हुआ था.
आज फिर से किसानों के बुढ़ापे में उनके लिए सहारा बनने वाली किसान मान-धन पेंशन योजना और खुदरा व्यापारियों व स्वरोजगारियों के पेंशन योजना का शुभारंभ बिरसा मुंडा की भूमि से हो रहा है. एक तरह से झारखण्ड के गरीब और आदिवासियों के कल्याण के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है. जब-जब विभिन्न योजनाओं की बात निकलेगी तब-तब झारखण्ड का नाम लिया जाएगा कि जिस योजना का शुभारंभ झारखण्ड से हुआ, उससे करोडों लोग लाभान्वित हो रहें हैं.
आज इस महान धरती से किसानों और व्यापारियों को बधाई देता हूँ आपके बुढ़ापे के लिए सरकार ने योजना लागू कर आपको लाभ भी पहुंचा दिया. ये बातें प्रधानमंत्री ने रांची के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, 462 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, दुकानदार और स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना का शुभारंभ, झारखंड विधानसभा भवन, साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन तथा झारखंड सचिवालय भवन के शिलान्यास समारोह में कही.
मल्टी मॉडल प्रोजेक्ट पूरी दुनिया मे झारखंड को नई पहचान देगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि संथालपरगना के साहेबगंज में प्रारम्भ हुआ मल्टी मॉडल प्रोजेक्ट देश और दुनिया मे झारखण्ड को नई पहचान देगा. यह पूरा क्षेत्र परिवहन का नया विकल्प दे रहा है. हल्दिया से बनारस तक जलमार्ग का अहम हिस्सा साहेबगंज बन गया है. इसके माध्यम से राज्य के लोगों की विकास की नई संभावनाएं खुलने वाली है. नार्थ ईस्ट और उत्तर भारत तक यहां के व्यापारी, किसान व अन्य अपने उत्पाद और पैदावार पहुंचा सकेंगे. यह रोजगार का सृजन भी करेगा साथ ही प्रकृति पर्यावरण और खर्च में कटौती में लाभकारी भी साबित होगा.
21 हजार करोड़ से 6 करोड़ किसानों को किया गया आच्छादित
श्री मोदी ने बताया कि नई सरकार का गठन होने के साथ ही देश के 6 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया. उनतक कृषि कार्य में आर्थिक सहायता पहुंचाने के दृष्टिकोण स्व 21 हजार करोड़ रुपये दिए गए. *योजना से राज्य के 8 लाख किसान अबतक लाभ ले चुके हैं. 2 हजार 50 करोड़ रुपये राज्य के किसानों को मिला है. ये रुपये सीधे उनके खाते में भेज दिए गए. इसमें कोई बिचौलिया नहीं, कोई सिफारिश की जरूरत नहीं. सभी पर समान दृष्टिकोण.
दो दशक बाद लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हुआ, युवा इसे अवश्य देखें
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य गठन के दो दशक बाद लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हो रहा है. यह सिर्फ इमारत नहीं एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां राज के लोगों कि विकास की शुद्र व्यवस्था की न्यू रखी जाएगी झारखंड की वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के सपने साकार होंगे युवा इस भवन को जरूर देखें जहां उनकी संस्कृति को बड़े जतन से सहेजा गया है.
एक आदिवासी व जनजाति के बच्चे पर सरकार 1 लाख रुपये खर्च करेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड समेत पूरे देश के आदिवासी, जनजाति समुदाय के बच्चों के कौशल व शिक्षा को निखारने के लिए 462 एकलव्य विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, इससे जनजातीय समुदाय के बच्चों को बड़ा लाभ होने वाला है. सरकार इन समुदायों के बच्चों के कौशल विकास एवं शिक्षा पर सालाना एक लाख रुपए से अधिक खर्च करेगी. यहां से निकलने वाले बच्चे नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. झारखंड में शुरू हो रहे 69 एकलव्य विद्यालय योजना की कड़ी से जुड़ चुके हैं. अब यहां के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास से आच्छादित किया जाएगा.
केंद्र और राज्य सरकार गरीब के जीवन का आसान बनाने में जुटी है
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब जनजातीय समाज के जीवन को आसान बनाने, उनकी चिंता को कम करने का कार्य कर रही है. देश के गरीब बच्चों की सुरक्षा के लिए मिशन इंद्रधनुष लागू किया गया. 30 करोड़ गरीब लोगों का जन धन योजना के माध्यम से बैंक में खाता खुला. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ से ज्यादा घर बनाया गया. 2 करोड़ और घर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. एक समय था. जब शौचालय की पूरे देश में कमी थी. वर्तमान सरकार ने 10 करोड़ शौचालय बनाकर गरीबों को सौंपा है. देश की महिलाएं रसोई के धुए की घुटन से त्रस्त थीं. उनके बीच 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देकर उनकी सेहत की रक्षा की गई है. इस तरह गरीब की मर्यादा, उसका इलाज, उसकी पेंशन, उसकी पढ़ाई, उसका सम्मान उसकी कमाई हर क्षेत्र में सरकार ने काम किया है. यह ग्रामीणों का एक ओर सशक्तिकरण तो करती ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी करती है.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने किया है बहुत परिश्रम
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में बदलाव लाने का प्रयास रघुवर दास की सरकार ने किया. विकास के जितने भी काम हुए हैं, उनमें आपके मुख्यमंत्री का बड़ा योगदान है. आवागमन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए झारखंड में 9 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली. भारतमाला योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार हो रहा है. रोडवेज, वॉटरवेज, एयरवेज हर क्षेत्र को सुदृढ करने का कार्य केंद्र व राज्य सरकार ने किया. राज्य में डबल इंजन की सरकार कार्य रही है. 5 वर्ष पहले तक जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा गरीबों के लिए सपने जैसा था. इस स्थिति को हमने बदलने का प्रयास किया. 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं. झारखंड के 30 से लाख से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़े हैं. साढ़े 3 हजार करोड़ का क्लेम लोगों को मिल चुका है. गंभीर बीमारी होना पहले गरीबों के लिए अभिशाप समान था. लेकिन अब ऐसा नहीं गंभीर बीमारी योजना के तहत 44 लाख गरीब मरीजों को जोड़ा गया, इनमें से 3 लाख लोग झारखंड के हैं. अस्पतालों को 7 हजार करोड़ का भुगतान देश के लोगों को स्वस्थता प्रदान करने में किया गया.
सिंगल यूज़ प्लास्टिक एक जगह जमा करें, अपने दायित्वों को निर्वहन करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ है. अब कुछ दायित्व आप पर भी है. हमें अपने घरों, अपने मोहल्ले अपने शहर की सफाई तो करनी ही है साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एक जगह जमा कर उससे मुक्त होना है. 2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे. उस दिन उस ढेर को हटा देना है. रीसायकल कर देना है. प्रकृति प्रेमी झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक अभियान का नेतृत्व आप करें. नए भारत नए झारखंड के लिए मिलकर काम करना है. और फिर 5 साल के लिए डबल इंजन की सरकार को लाना है.
ये हुए लाभान्वित
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसान मानधन पेंशन योजना के तहत विमला देवी, अपु उरांव(झारखण्ड), रिंकी देवी(बिहार), रथवा जसमीर सिंह(गुजरात), बिट्टू कुमार(हरियाणा), सत्यनारायण(तमिलनाडु), मंटू देवनाथ(त्रिपुरा) को सांकेतिक तौर पर योजना से लाभान्वित किया. वहीं खुदरा व्यापारियों व स्वरोजगारियों के पेंशन योजना से आदित्य सिंह(उत्तर प्रदेश), बरिंदर साहू(उड़ीसा), राहुल मेहता(राजस्थान), एस. सवित्रा(तमिलनाडु), तरिसम (जम्मू कश्मीर), रंजुदास(आसाम) एवं पुष्पा मिंज(सब्जी विक्रेता, झारखण्ड) को पेंशन कार्ड सौंपा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री श संतोष कुमार गंगवार, मंत्री कैलाश चौधरी, विधानसभा अध्य्क्ष डॉ दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद संजय सेठ, राज्य के किसान, सखी मंडल की महिलाएं व काफी की संख्या में लोग उपस्थित थे.