दिल्ली उपराज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफे के 5 दिन बाद नए एलजी के नाम का ऐलान हो गया है. अब बैजल की जगह विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के उपराज्यपाल की कमान संभालेंगे.अनिल बैजल ने हाल ही में निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. अब ये साफ हो गया है कि विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के अगले उपराज्यपाल होंगे. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर कर लिया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया है.