आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी की टीम ने आज झारखंड की राजधानी रांची में छह जगह छापेमारी की है. इतना ही नहीं अब इस घोटाले की आंच बिहार भी पहुंच गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है.ईडी के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम कानून (pmla) की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है.