ईरान के दक्षिणी पश्चिमी शहर अबादान में सोमवार को निर्माणाधीन 10 मंजिली वाणिज्यिक इमारत गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. सरकारी टेलीविजन ने यह खबर दी. खबर के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि माना जा रहा है कि अब भी 80 से अधिक लोग मलबे में दबे हैं.
इस दौरान घायलों को निकालने के लिए दो खोजी दल, बचाव कुत्ते और हेलीकॉप्टर के साथ बचाव कार्य जारी है. सरकारी टीवी आईआरआईबी ने ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी के हवाले से यह जानकारी दी. घटनास्थल पर एबुलेंस को तत्काल भेज दिया गया, जबकि मौके पर पहले से ही दमकल कर्मी मौजूद थे.