पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की पटियाला सेंट्रल जेल में बंद बतौर क्लर्क के रूप में काम करेंगे. जानकारी के अनुसार कैदी नंबर 241383 नवजोत सिंह सिद्धू को बैरक नंबर 7 में रखा गया है.उन्हें क्लर्क का काम दिया गया है. हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते सिद्धू अपनी सेल से काम करेंगे. फाइलें उनके बैरक में भेजी जाएंगी. पहले तीन महीने उन्हें बिना वेतन के प्रशिक्षित किया जाएग और बाद में प्रतिदिन 30-90 रुपये का भुगतान किया जाएगा. ये पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे. जेल में बंद कैदी दिन में आठ घंटे काम कर सकते हैं.