चक्रधरपुर वन प्रक्षेत्र का रेंजर विजय कुमार सरकारी आवास में एक करोड़ रुपया मिला.एसीबी की टीम जब पहुंची तो टेबल के ड्राअर में नोटों के बंडल मिले.बताया जा रहा है कि अभी-अभी रकम मिली थी, इसलिए तुरंत धरा और विजय कुमार को एसीबी गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गई.