रांची.पतरातु थर्मल पावर प्लांट साल 2024 में शुरू किया जायेगा , ये राज्य का पहला ऐसा पावर प्लांट होगा जिसकी क्षमता 4000 मेगावाट होगी . एनटीपीसी की ओर से प्लांट में कार्य जारी है सूत्रों की मानें तो दो साल कोरोना लॉकडाउन के कारण प्लांट में काम प्रभावित हुआ हैं, जिसके कारण काम पूरा होने में समय लग रहा है जानकारी हो कि बीतें बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के पावर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की थी. जहां पीएम ने राज्य में एनटीपीसी चतरा और पीटीपीएस की सभी बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया था.पहले चरण में तीन यूनिट पर काम – पावर प्लांट की कुल क्षमता 4000 मेगावाट होगी अलग-अलग चरणों में प्लांट का काम पूरा किया जायेगा इसके लिये पहले चरण में 2400 मेगावाट पर काम जारी है जिसमें 800-800 मेगावाट के तीन यूनिट निर्माणाधीन हैं , योजना के अनुसार दूसरे चरण के तहत 1600 मेगावाट पर काम किया जायेगा साल 2015 में जेबीवीएनएल ने एनटीपीसी के साथ समझौता किया गया था जिसके बाद पतरातू थर्मल पावर प्लांट का निमार्ण कार्य एनटीपीसी की ओर से किया जा रहा हैं, साल 2015 से पावर प्लांट पर काम जारी है पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, राज्य सरकार और एनटीपीसी का संयुक्त उद्यम हैं, कुल योजना 18000 करोड़ की है यूनिट के शुरू होने से राज्य को अपने स्रोतों से बिजली मिलेगी.