पलामू.मेदिनीनगर शहर के top3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह ने अवैध बालू तस्करों पर कसा नकेल अभिमन्यु सिंह के द्वारा बड़ी कार्यवाई कर एक अवैध रूप से बालू लदा ट्रेक्टर को किया जब्त top 3 प्रभारी ने बताया की यह ट्रेक्टर सिंगरा घाट से अवैध बालू लोड कर शहर की ओर जा रहा था.इसी क्रम मे ट्रेक्टर को जब्त गया ,जब्त ट्रेक्टर पर कड़ी कार्यवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित कर दिया गया है.