राजद ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवार घोषित कर दिए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती का राज्यसभा जाना लगभग तय था, शुक्रवार को नामांकन करने के साथ इस पर मुहर भी लग गई. वहीं बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने भी शुक्रवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया.