लातेहार.गारू में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने व्यवसायी को पीटा.बताया जा रहा है कि व्यवसायी के द्वारा लेवी नही दिए जाने पर उग्रवादियों ने की है पिटाई.उग्रवादियों की पिटाई से घायल जोधि साव नामक व्यवसायी का गारू रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज. अग्रेतर कारवाई में जुटी पुलिस.शुक्रवार देर रात की घटना.