पंजाब सरकार ने एक साथ 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ले ली है और कहा है कि इन लोगों को सुरक्षा की क्या जरुरत है. इनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी अब वापस अपने बटालियन में जाएंगे. जिन लोगों के खिलाफ मान सरकार ने ये कैंची चलाई है, उनमें डेरामुखी सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व विधायक भी शामिल हैं.
पंजाब सरकार ने इस मामले में काफी विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया है जिसके तहत कहा गया है कि 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली जाएगी. सरकार के जारी आदेश के मुताबिक जिन सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा से हटा दिया गया है, उन्हें आज अपनी बटालियनों में जाकर रिपोर्ट करना होगा.