बीते रविवार को नेपाल की एयलाइन तारा एयर का एक छोटा विमान लापता हो गया था.आशंका जताई गई कि विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है. फौरन विमान की तलाश शुरू कई गई, मगर भारी बर्फबारी की वजह से तलाशी अभियान को रोक दिया गया. नेपाल की सेना ने बर्फबारी में कमी आने के बाद फिर विमान की तलाश में जुट गई.नेपाल की सेना ने उस जगह की तस्वीर जारी की, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. सेना के मुताबिक, मस्टैंग के सैनोसवेयर, थसांग-2 इलाके में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. तस्वीर में विमान के मलवे को देखा जा सकता है.