जम्मू कश्मीर.पुलवामा एनकाउंटर पर विजय कुमार, IGP कश्मीर ने कहा की पुलिस को सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी छिपे हुए हैं. पुलिस और सेना मौके पर पहुंची और फायरिंग शुरू कर दी.रात होते ही ऑपरेशन बंद हो गया. सुबह फायरिंग फिर शुरू हुई और दोनों आतंकी मारे गए.इन दोनों ने पुलिसकर्मी रियाज को मारा था.