केंद्रीय मंत्री और निर्वाचित जन प्रतिनिधि देश भर के विभिन्न जिलों में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे
केंद्रीय जनजातिय मामलें मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची में एवं राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
रांची.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में भारत सरकार के 9 मंत्रालयों और विभागों में फैली लगभग 16 योजनाओं और कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. गरीब कल्याण सम्मेलन नाम से आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 31 मई 2022 को शिमला में आयोजित किया जाएगा जहां प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री 21,000 करोड रुपए से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे.साथ ही राज्य की राजधानियों, जिला मुख्यालय और केवीके केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के तहत योजना के लाभार्थियों, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों, संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ भी प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे.
दो चरण वाले इस कार्यक्रम के तहत राज्य/जिला/केवीके स्तर का समारोह सुबह 9.45 बजे से शुरू होगा और लगभग 11:00 बजे तक चलेगा, उसके बाद यह राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से जुड़ जाएगा. मुख्य कार्यक्रम का दूरदर्शन एवम अन्य स्थानीय चैनलों द्वारा भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.
mygov के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम को वेबकास्ट करने का भी प्रावधान किया गया है.जिसके लिए लोगों को खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता होगी.इसे अन्य सोशल मीडिया चैनलों जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से भी देखा जा सकेगा.
इसी श्रृंखला के तहत केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, भारतीय प्राकृतिक रोल एवं गोंद संस्थान, नामकुम, रांची में एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी कृषि विज्ञान केंद्र, जयनगर, कोडरमा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इन स्थानों पर स्थानीय लाभार्थियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है.
प्रधानमंत्री के साथ लाभार्थियों की सीधी बातचीत के जरिए यह उम्मीद की जाती है कि भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं, न सिर्फ लोगों के जीवन को आसान बना रही है, बल्कि लोगों की आकांक्षाओं पर सरकार को भी बताएगी कि देश की प्रगति के लिए सभी का विकास अवश्यंभावी है.