पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी खुद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा उनके बड़े भाई और mla तेज प्रताप यादव उपस्थित थे. उन्होंने मुन्नी देवी से कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के ओर से वह mlc की प्रत्याशी घोषित की गई हैं. मुन्नी देवी ने mlc प्रत्याशी का टिकट पाने के बाद मीडिया से कहा, “लालू परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद. जब मुझे राबड़ी देवी के आवास बुलाया गया था, तो मैं डर गई थी तथा मुझे टांगकर सब लोग वहां ले गए, लेकिन सभी ने एक गरीब कपड़े धोने वाली को बहुत बड़ा तोहफा दिया है.” दिलचस्प है कि मुन्नी देवी राष्ट्रीय जनता दल की एक सामान्य-सी कार्यकर्ता हैं. mlc की प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनका एक पुराना वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है.इस दलित महिला का नाम मुन्नी रजक है जो कि नालंदा के बख्तियारपुर की रहवासी हैं. मुन्नी रजक पटना में कपड़े धोने का काम करती हैं.
पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी खुद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा उनके बड़े भाई और mla तेज प्रताप यादव उपस्थित थे. उन्होंने मुन्नी देवी से कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के ओर से वह mlc की प्रत्याशी घोषित की गई हैं. मुन्नी देवी ने mlc प्रत्याशी का टिकट पाने के बाद मीडिया से कहा, “लालू परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद. जब मुझे राबड़ी देवी के आवास बुलाया गया था, तो मैं डर गई थी तथा मुझे टांगकर सब लोग वहां ले गए, लेकिन सभी ने एक गरीब कपड़े धोने वाली को बहुत बड़ा तोहफा दिया है.” दिलचस्प है कि मुन्नी देवी राष्ट्रीय जनता दल की एक सामान्य-सी कार्यकर्ता हैं. mlc की प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनका एक पुराना वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है.इस दलित महिला का नाम मुन्नी रजक है जो कि नालंदा के बख्तियारपुर की रहवासी हैं. मुन्नी रजक पटना में कपड़े धोने का काम करती हैं.