बिहार के बेगूसराय कोर्ट में महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ एक परिवाद दायर किया गया है जिसमें उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. धोनी के अलावे इस केस में 7 अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है.
जिस मामले में यह केस दर्ज कराया गया है वह 30 लाख रुपये के चेक बाउंस का मामला है. इस केस को सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया गया है. धोनी सहित 7 अन्य लोगों के खिलाफ केस एक खाद विक्रेता ने दर्ज कराया है.इस कंपनी के उत्पाद का विज्ञापन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया था. इस वजह से नीरज कुमार निराला ने धोनी पर भी मुकदमा दर्ज करवाया है. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ सहित सात अन्य को भी अभियुक्त बनाया गया है.