लातेहार.उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के निर्देश पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप के अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फाॅर्स की ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा राज्य सरकार ने अवैध खनन/परिवहन/ भण्डारण के रोकथाम हेतु 1 जून से 15 जून 2022 तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.उन्होंने अवैध खनन के रोकथाम हेतु पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिया l उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत लीज एरिया के बाहर यदि खनन कार्य हो रहा है तो इसकी जाँच कर नियमानुसार करवाई करें. वन प्रमंडल पदाधिकारी वन क्षेत्र में अवैध खनन/भंडारण न हो इसे सुनिश्चित करें.वन क्षेत्र में अवैध खनन/भंडारण होने पर उक्त कार्य में संलग्न व्यक्तियों पर नियमानुसार कारवाई करें.अपर समाहर्ता ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों का फिटनेस टेस्ट करें. खनिज के परिवहन में व्यावसायिक निबंधन वाले वाहनों का ही उपयोग हो इसे सुनिश्चित करें.वाहनों के निबंधन, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं ओवरलोड की नियमित जाँच करें तथा नियम का उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार कारवाई करें.
अपर समाहर्ता ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खनन पट्टा/ खनिज विक्रेता निबंधन की जाँच करें तथा नियम का उल्लंघन पाये जाने पर कारवाई करें l अपर समाहर्ता ने झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा निर्गत सीटीओ में निहित शर्तों के उल्लंघन की जाँच करने का निर्देश दिया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने जिला खनन टास्क फाॅर्स के सदस्यों को आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए नियमित छापेमारी करने तथा अवैध खनन में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि अवैध खनन/परिवहन रोकने के लिए चेकनाका लगाया जाएगा तथा उसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह , एसडीपीओ लातेहार संतोष मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी आनन्द कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.