मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 2 जून को रांची समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी इस दौरान झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अभिनाश पांडे सहित झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सहित मांडर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे मालूम हो कि आय से अधिक संपत्ति मामले पर सीबीआई कोर्ट ने विधायक बंधु तिर्की को सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने मांडव में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया था.