1 जून यानी बधुवार को दिल्ली के चाणक्य थियेटर में होम मिनिस्टर अमित शाह के लिये ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. गृह मंत्री फैमिली संग अक्षय कुमार की फिल्म देखने पहुंचे थे.फिल्म देखने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ भी की. फिल्म पर बात करते हुए गृह मंत्री कहते हैं कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ना सिर्फ एक अद्वितीय योद्धा की कहानी है, जिसने हमारी मातृभूमि के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी, बल्कि ये हमारी संस्कृति की महानता को भी दर्शाती है.