DGCA ने विस्तारा एयरलाइंस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला बगैर किसी ट्रेनिंग के पहले अधिकारियों को दिए गए टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के उल्लंघन से संबंधित बताया जा रहा है.बताया जा रहा है कि इंदौर में विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को बिना किसी ट्रेनिंग के उतारा जा रहा था. इस चूक के लिए एयरलाइंस पर करते हुए 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.