हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित एक यार्न फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि फैक्टरी में सिर्फ आग और धुंए का काला गुबार दिखने लगा और हर तरफ हड़कंप मच गया.
आग लगते ही फैक्टरी के भीतर काम कर रही लेबर तत्काल बाहर निकली और सूचना मालिक को दी. सूचना मिलते ही मालिक ने आगजनी की सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दी. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस, दमकल की गाड़ियां समेत स्थानीय ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया.