जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में टारगेट किलिंग लगातार बढ़ती जा रही है.जम्मू कश्मीर में हत्याओं से दूसरे प्रदेशों से वहां जाकर काम करने वाले लोग घबरा गए हैं. लोग अब घाटी छोड़कर जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब 30-40 परिवार ने शहर छोड़ दिया है.दहशत के माहौल के बीच कश्मीरी पंडितों और हिंदू परिवारों का यहां से पलायन शुक्रवार को भी जारी रहा. घाटी के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित कश्मीरी पंडितों की कॉलोनियों से एक-एक कर परिवार जम्मू रवाना हो रहे हैं. हालांकि कॉलोनियों के बाहर सुरक्षाबलों की पर्याप्त तैनाती की गई है.