पलामू. मेदिनीनगर से इमामगंज जाने वाली रिलाइंस बस की ट्रैक्टर से हुई टक्कर.टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी. बस पर सवार दर्जन भर लोग हुए घायल, मौके पर पहुँची मनातू थाना की पुलिस.घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है अस्प्ताल. मनातू थाना क्षेत्र के शुक्र पूल के पास हुई घटना.