संजय दत्त पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंच रहे हैं. मिली जानकारी के तहत वह मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर से मिलकर दुख जताएंगे.मूसेवाला पर पंजाब पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था और इसके बाद उन्होंने ‘गबरू ते केस जेहड़ा संजे दत्त ते'(मुझ पर वह केस हुआ है, जो संजय दत्त पर है) गाया था. वहीं उस दौरान इस केस में वकीलों को गलत बोलने के आरोप में भी उन पर केस भी दायर हुआ.