डिनोबली स्कूल कोडाडीह में विगत छह सितंबर को चतुर्थ वर्ग की छात्रा के साथ हुई ज्यादती के मामले में अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त, धनबाद एसएसपी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए मांग पत्र में कहा गया है कि डिनोबली प्रकरण मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए तथा जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दिलायी जाए.
मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा साक्ष्य छुपाने का भरपूर प्रयास किया गया है इसलिए विद्यालय में नया प्रबन्धन बहाल किया जाए. साथ ही वर्तमान प्राचार्य को गिरफ्तार भी किया जाए.शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि सीसीटीवी कैमरे का साक्ष्य भी मिटाया गया है.
उपायुक्त को दिए गए मांग पत्र के बाद हुई वार्ता में उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, तीसरे आरोपी की संलिप्तता अब तक नहीं पायी गयी है. डी सी द्वारा स्कूल प्रबंधन को 7 दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है.
प्रतिनिधिमंडल में विभाग संगठन मंत्री राजीव रंजन, जिला खेलकूद प्रमुख पंकज दास, नगर मंत्री सहदेव रवानी, नगर सह मंत्री शास्त्री लहकार, संजय दे, तापस पाल आदि मौजूद थे.