लखनऊ उन्नाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है.इस धमकी के कुछ घंटों बाद ही मंगलवार को लखनऊ के मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने कहा कि लखनऊ उन्नाव में आरएसएस कार्यालयों में बम की धमकी के संबंध में मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल, सोमवार रात को आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी वाला एक व्हाट्सएप संदेश भेजा गया था. इसकी मदद से साइबर सेल मैसेज भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है.