झारखंड का दूसरा हवाई अड्डा देवघर में तैयार है.indigo की फ्लाइट का मंगलवार को ट्रायल लैंडिंग और टेकऑफ़ भी किया गया है.
मंगलवार को 180 सीटर 320 ए इंडिगो ने देवघर एयरपोर्ट से ट्रायल फ्लाइट के तौर पर तीन बार से अधिक लैंडिंग और टेक आफ किया. देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने कहा कि इंडिगो का 180 सीटर फ्लाइट ने ट्रायल किया. रन वे के दोनों ओर से लैंडिंग और टेक आफ हुआ. ट्रायल फ्लाइट की निरीक्षण टीम ने उड़ान भरने की सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया.