ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर की वीडियोग्राफी कराए जाने का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी मिल रही है. वाराणसी के दीवानी जज दिवाकर ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त वाराणसी को पत्र लिखकर धमकी मिलने की जानकारी दी है. अधिकारियों को भेजे गये पत्र में दिवाकर ने लिखा कि उन्हें यह पत्र ‘इस्लामिक आगाज़ मूवमेंट’ की ओर से काशिफ अहमद सिद्दीकी ने भेजा है.