समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13, 14 एवं 15 सितम्बर को बरेली एवं रामपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे। रामपुर में आजम खान पर लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों के चलते अखिलेश यादव का यह दौरा काफी अहम है। इससे पहले 9 सितंबर को अखिलेश यादव रामपुर जाने वाले थे। लेकिन अखिलेश यादव का यह दौरा रद्द हो गया था। ऐसे में फिर से अखिलेश यादव का दौरा तय होने से रामपुर में सियासी माहौल गरमा गया है।
अखिलेश यादव 13 सितम्बर 2019 को 10 बजे लखनऊ से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे वे ।:30 बजे अपरान्ह बरेली में मोहल्ला मिरधान, फरीदपुर में पूर्व विधायक स्व0 सियाराम सागर को श्रंद्धाजलि देंगे और उनके परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेगें।
4:00 बजे बरेली से चलकर 5:00 बजे रामपुर पहुंचेगें। यहां रंगोली मण्डप में 5:00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगें। श्री यादव 8:00 बजे हमसफर रिजार्ट पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेगें।
अखिलेश 14 सिम्बर 2019 शनिवार को हमसफर रिजार्ट में 9:00 बजे पूर्वान्ह धर्मगुरूओं से, 9:30 बजे पूर्वान्ह नगर पालिका अध्यक्षों से, 9:45 बजे अधिवक्ताओं से तथा 10:30 बजे महिला प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेगें। 11:00 बजे पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए गए परिवारों से भेंट करेगें।