कराची के कोरांगी में श्री मारी माता मंदिर पर बुधवार देर रात हमला हुआ. जिससे यहां आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय में एक बार फिर डर उत्पन्न किया है. सभी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की है.
मंदिर अभी निर्माणाधीन है और पंडित इन धार्मिक मूर्तियों को कुछ दिन पहले अपने घर ले आए थे. तभी पंडित के घर पर हमला हुआ. भीड़ ने उनके घर में मौजूद मंदिर में भी तोड़फोड़ की. पुलिस का कहना है कि वह सबूत एकत्रित कर रही है और घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. पाकिस्तान में पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है. यहां आए दिन हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हमला किया जाता है. देश की सरकार भी इस तरफ कुछ काम नहीं कर रही. अधिकतर मामलों में कट्टरवादियों को सजा तक नहीं दी जाती है.